वाराणसी
अमूल की कन्टेनर गाड़ी में लगी आग ,आशापुर चौकी इंचार्ज की सूझबूझ से पाया गया आग पर काबू
रिपोर्ट: मनोकामना सिंह
वाराणसी।सारनाथ थाना अंतर्गत रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर आज अचानक अमूल की कंटेनर गाड़ी में आग लगी। आशापुर चौकी इंचार्ज की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमूल की गाड़ी जिसका नंबर यूपी 65 et0210 जिसका ड्राइवर इलाका सिंह ग्राम बिधदपुर थाना कछवा जनपद मिर्जापुर का निवासी गाड़ी खाली करके बलिया जा रहा था, आशापुर चौकी अंतर्गत पुल के पास अचानक लगभग 3:30 बजे अमूल कंटेनर की गाड़ी में आग लग गई। राहगीरों ने ड्राइवर को सूचित किया ड्राइवर खलासी गाड़ी को बंद करके फरार हो गए। इसकी जानकारी होने पर आशापुर चौकी इंचार्ज अखिलेश वर्मा दोनों तरफ का आवागमन रोक करके फायर ब्रिगेड को सूचना दिए। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची कंटेनर में लगी हुई आग काबू पाया गया। उसके बाद गाड़ी के किनारे लगा कर के आवागमन सुचारू रूप से चालू किया गया। आशापुर चौकी इंचार्ज के सूझबूझ से बहुत बड़ी दुर्घटना होते होते बची इस आग में कंटेनर को लाखों की क्षति हुई ऐसा अनुमान लगाया गया।