Connect with us

मुम्बई

Air India : मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान फिसला

Published

on

तीन टायर फटे, इंजन डैमेज की जांच शुरू

मुंबई। कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2744 सोमवार सुबह लैंडिंग के दौरान फिसल गई। मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसलन थी, जिसकी वजह से विमान का संतुलन बिगड़ गया और तीन टायर फट गए। इस दौरान एयरक्राफ्ट का इंजन भी क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है।

एयर इंडिया (Air India) ने अपने बयान में बताया कि फ्लाइट की लैंडिंग सुरक्षित रही और सभी यात्री तथा क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं। कंपनी ने कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हादसे के बाद विमान को चेकिंग के लिए फिलहाल उड़ान सेवाओं से दूर कर दिया गया है।

घटना सोमवार सुबह करीब 9:27 बजे हुई। एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को सक्रिय कर हालात को नियंत्रित किया। रनवे को थोड़ा नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते एयरपोर्ट ने तत्काल दूसरे रनवे को ऐक्टिव किया। मुंबई एयरपोर्ट के प्रवक्ता के अनुसार खराब मौसम के कारण ही यह हादसा हुआ। हालांकि सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa