चन्दौली
पिकअप का डाला टूटा, सरिया में दबकर महिला की मौत, तीन घायल
चहनियां (चंदौली)। जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां जगरनाथपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पिकअप का डाला टूटने से सरिया पलट गई, जिससे 40 वर्षीय सोनी देवी धरकार की मौके पर ही मौत हो गई। वह मुख्य मार्ग पर नाले के पास बैठकर बर्तन मांज रही थीं। इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग दौड़कर पिकअप को उठाने का प्रयास करने लगे। हादसे की सूचना मिलते ही बलुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मृतका सोनी देवी धरकार, बाबूलाल धरकार की बहन थीं और पिछले एक महीने से अपने भाई के घर पर रहकर इलाज करा रही थीं। उनके पति संतोष और बेटा विशाल भी उनके साथ थे। मृतका की शादी मऊ जनपद के गाढ़ा गांव में हुई थी।
घटना दोपहर करीब 11 बजे हुई, जब उमेश गुप्ता की हार्डवेयर की दुकान पर पिकअप से सरिया उतारी जा रही थी। अचानक पिकअप का डाला टूट गया और भारी भरकम सरिया नीचे गिर गई। सोनी देवी सरिया के नीचे दब गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 28 वर्षीय पिंटू धरकार, 25 वर्षीय पूजा धरकार और 35 वर्षीय उर्मिला धरकार गंभीर रूप से घायल हो गए।
बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिकअप चालक और खलासी की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।इस हादसे के बाद मृतका के पति संतोष, बेटे विशाल और भाई बाबूलाल सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।