बलिया
दुकान के अंदर दस दिन दिन से पड़ा है बिजली विभाग का लावारिस मीटर

बलिया (जयदेश)। भृगु आश्रम क्षेत्र में संत रविदास मंदिर के सामने एक दुकान में घरेलू लाइन मीटर पिछले 10 दिनों से रखा हुआ था, जो बिजली विभाग की लापरवाही का एक बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है।
यह मामला तब सामने आया जब मीडिया की नजर इस पर पड़ी, जिसके बाद बिजली विभाग के जेई से संपर्क कर इस स्थिति की जानकारी दी गई।
इस मामले में मीटर रीडर ने अपनी लापरवाही स्वीकार की और बताया कि उसे सिर्फ मीटर के बिल निकालने का काम सौंपा गया था। उसने यह भी कहा कि यह गलती या तो मीटर लगाने वाले व्यक्ति की हो सकती है। इस घटना ने बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर किया, जो उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बन रही है।
Continue Reading