मऊ
पुलिस ने शातिर जालसाज को किया गिरफ्तार

मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दोहरीघाट पुलिस ने एक वांछित इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड नई बाजार बाईपास पुल के पास से 25,000 रुपये के इनामी अपराधी फखरुद्दीन उर्फ फकरुद्दीन शाह को दबोचा गया।
यह आरोपी थाना दोहरीघाट में दर्ज मुकदमा संख्या 54/2021 में वांछित था, जिसमें उस पर धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज था।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह समेत उपनिरीक्षक भाष्कर राय, हेड कांस्टेबल राजबहादुर, कांस्टेबल बृजमोहन और संदीप यादव शामिल रहे।
Continue Reading