बलिया
सड़क हादसा में दो की मौत, पांच घायल

बलिया (जयदेश)। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार आधी रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कैथवली पेपर मिल के पास हुई इस दुर्घटना के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेने के साथ ही घायलों को अस्पताल भेजवाया।
हादसा उस समय हुआ जब बैरिया थाना क्षेत्र के धतुरी टोला की प्रधान सावित्री देवी की बेटी पूजा के ससुराल जाने के बाद परिजन कलेवा लेकर लौट रहे थे। शादी हाल ही में 18 फरवरी को गाजीपुर जिले के महडोर निवासी गोविंद गोंड से हुई थी। रात करीब 2 बजे लौटते समय कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने तुरंत सभी को सीएचसी बांसडीह पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संजय गोंड (32) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, 7 वर्षीय लड्डू, 38 वर्षीय जयशंकर यादव, 42 वर्षीय अमित कुमार, 18 वर्षीय अभिषेक और 22 वर्षीय प्रीतम को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
इलाज के दौरान जयशंकर यादव की भी मौत हो गई। इस हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।