शिक्षा
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा की बढ़ी तिथि
अब इतने दिन तक ही मिलेगा मौका
लखनऊ। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 की समय सीमा बढ़ा दी गई है। पहले यह परीक्षा 16 फरवरी तक समाप्त होनी थी, लेकिन परीक्षकों द्वारा अंक अपलोड न कर पाने और कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षकों के अनुपस्थित रहने के कारण अब इसे 21 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
पहले चरण में 1 से 8 फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। वहीं, दूसरे चरण में 9 से 16 फरवरी के बीच आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में परीक्षाएं हुईं। अब जिन छात्रों की परीक्षा छूट गई थी, उन्हें 21 फरवरी तक का अतिरिक्त समय मिलेगा।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा अब साल में दो बार, छात्रों को मिलेगा बेस्ट स्कोर का फायदा
नई दिल्ली। सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा साल में दो बार कराने का फैसला किया है। इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों के तनाव को कम करना और उन्हें बेहतर स्कोरिंग के अवसर देना है।
अब जेईई मेन की तर्ज पर बोर्ड परीक्षा में भी बेस्ट स्कोर के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। यह प्रस्ताव केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रस्तुत किया गया है और इसे 24 फरवरी तक सुझावों के लिए सार्वजनिक किया जाएगा। इस नई प्रणाली से छात्रों को अपनी क्षमता के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन करने और उच्च स्कोर हासिल करने का अवसर मिलेगा।