चन्दौली
राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी के खिलाफ समाजवादी व्यापार सभा ने दी आंदोलन की चेतावनी
एडीएम को सौंपा ज्ञापन
चंदौली (जयदेश)। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के निर्देश पर जिलाध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल ‘मोनू’ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में व्यापारी नेताओं पर हो रहे उत्पीड़न और समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध जताया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि मनीष जगन अग्रवाल पर लगे आरोपों को शीघ्र खारिज किया जाए और उन्हें न्याय प्रदान किया जाए।
समाजवादी व्यापार सभा ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही न्याय नहीं मिला तो प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। ज्ञापन देने वालों में योगेंद्र सिंह, गुलशेर सिद्दीकी, रजत वर्मा, संतोष जायसवाल, मो. हुसैन, दीपक गुप्ता, राहुल गुप्ता, चंदन सिंह, प्यारे लाल सहित अन्य समाजवादी साथी भी शामिल थे।