चन्दौली
“यूपी बोर्ड परीक्षा में खलल डालने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई” : निखिल टी. फुंडे
नकलविहीन और कड़ी सुरक्षा के बीच होगी परीक्षा
चंदौली (जयदेश)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक जिले में संपन्न होंगी। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बैठक के दौरान परीक्षा की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी और परीक्षा को पूर्ण रूप से नकलविहीन, शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शासन की मंशा के अनुरूप जिले में 82 परीक्षा केंद्र ऑनलाइन प्रक्रिया से निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए छह जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 82 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों की 24 घंटे सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही, रात में प्रश्न पत्रों की निगरानी के लिए विशेष अधिकारी और विभागीय टीम गठित की गई है।
परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे संचालित होंगे। निगरानी के लिए प्रदेश, मंडल और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में की जाएगी। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए सचल दलों का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस बल भी शामिल रहेगा।
सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, बिजली, पंखे और बैठने के लिए डेस्क-बेंच की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जहां ये व्यवस्थाएं अधूरी हैं, वहां केंद्र व्यवस्थापकों को तुरंत सुधार करने के आदेश दिए गए हैं ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि प्रश्न पत्र किसी भी स्थिति में बाहर नहीं जाना चाहिए। परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए प्रशासन सतर्क रहेगा। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि बालिकाओं की चेकिंग खुले में न करके एकांत स्थान या पर्दे के पीछे महिला कर्मचारियों द्वारा की जाए, जिससे उनकी गरिमा बनी रहे।