चन्दौली
डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की बैठक संपन्न
चंदौली (जयदेश)। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की बैठक सोमवार को बार सभागार में अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अधिवक्ता संसोधन विधेयक के मसौदे को लेकर चर्चा की गई। अधिवक्ताओं ने बताया कि सोशल मीडिया पर इन दिनों कानून मंत्रालय द्वारा अधिवक्ता संसोधन विधेयक का मसौदा तैयार किया जा रहा है। यह अधिवक्ताओं के हित के विपरीत है।
अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अधिवक्ता हित से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा। भारत सरकार अधिवक्ताओं के हित में कार्य करें। अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मांग किया कि अति शीघ्र अधिवक्ता प्रोक्टेशन बिल लागू किया जाए।
उन्होंने कहा कि, बार एसोसिएशन सभी अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने को प्रतिबद्ध है। बताया कि न्यायालय निर्माण की मांग को लेकर अधिवक्ता समाज विगत कई वर्षो से आंदोलन कर रहा है। लेकिन आज तक मांग पूरा नही किया गया है। उन्होंने शासन से न्यायालय निर्माण के लिए ठोस पहल करने की मांग की हैं।
इस मौके पर संतोष सिंह, विद्याचरण सिंह, अनिल सिंह, सुजीत कुमार सिंह, राहुल सिंह, पंकज सिंह, राकेश रत्न तिवारी, आनन्द सिंह, राजेन्द्र पाठक, रमाशंकर सिंह, राजबहादुर सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।