वाराणसी
वाराणसी: अवैध रूप से संचालित अस्पतालों में मरीजों की जेब पर डकैती, बिना विशेषज्ञों के हो रही सर्जरी
वाराणसी। शहर में अवैध रूप से संचालित अस्पताल मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बिना किसी वरिष्ठ चिकित्सक की मौजूदगी के अनट्रेंड स्टाफ सर्जरी कर रहा है, जिससे मरीजों की जिंदगी खतरे में पड़ रही है। इतना ही नहीं, यहां दवाओं की कीमतें भी मनमाने ढंग से वसूली जा रही हैं। साधारण दर्द निवारक कैप्सूल, जो सामान्यत: कुछ रुपये में उपलब्ध होते हैं, इन अस्पतालों में 200 रुपये तक बेचे जा रहे हैं।
ताजा मामला शिवपुर रेलवे क्रॉसिंग स्थित पंचकोशी रोड पर संचालित भारती हॉस्पिटल का है, जहां मरीजों से भारी रकम वसूलने और बिना योग्य डॉक्टरों की देखरेख में इलाज करने का सामने आया है। परिजनों के अनुसार, जब वे किसी गंभीर स्थिति में डॉक्टर से फोन पर बात करना चाहते हैं, तो अस्पताल प्रशासन उनसे कोई संपर्क नहीं कराता। मरीजों के परिवार वालों को जानकारी देने से भी बचा जाता है।
इस तरह की लापरवाही और अवैध गतिविधियों के चलते मरीजों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन को इन मामलों पर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि मरीजों का जीवन सुरक्षित रह सके और वे लूटखसोट का शिकार न हों।