वाराणसी
जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी पकड़ाया
वाराणसी में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में काशी विद्यापीठ निवासी हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्राजी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिगरा थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जिला जेल भेज दिया गया।
भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल ने 5 फरवरी को सिगरा थाने में हरीश मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि हरीश ने सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी कर सुनियोजित तरीके से उन्माद फैलाने की कोशिश की। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सिगरा थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
Continue Reading