आजमगढ़
एक लाख के इनामी आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
आजमगढ़ (जयदेश)। आजमगढ़ के मेंहनगर थाना क्षेत्र में गवाह की हत्या के मामले में एक आरोपी ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने इस केस के आरोपियों पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी। 2019 में मेंहनगर थाना क्षेत्र में गवाह रामदुलार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद इसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। इस मामले में अनिल यादव, विलास यादव, कमलेश यादव और नीतेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
18 जुलाई 2023 को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इन आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसे बाद में डीआईजी ने बढ़ाकर 50 हजार कर दिया। जल्द ही एडीजी जोन वाराणसी ने कमलेश यादव के इनाम की राशि एक लाख रुपये कर दी।
पुलिस और एसटीएफ लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी रही, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।बुधवार को जब पुलिस रविदास जयंती की सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त थी, उसी दौरान कमलेश यादव ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।