गाजीपुर
नंदगंज रेलवे क्रासिंग पर सड़क मरम्मत से आवागमन बाधित, यात्री परेशान
गाजीपुर। जिले के नंदगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग पर सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे से रेलवे विभाग द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया गया, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढों को भरने का काम जारी है, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है।
रास्ता बंद होने के कारण वाहन चालकों को मजबूरन शादियाबाद मोड़ से होकर हाईवे पकड़ना पड़ रहा है। वहीं, वाराणसी से आने वाली प्राइवेट और रोडवेज बसें यात्रियों को बाईपास पर ही उतार रही हैं, जिससे बाजार जाने के लिए लोगों को पैदल सफर करना पड़ रहा है। खासतौर पर महिलाओं और बुजुर्गों को इस स्थिति में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
गाजीपुर से वाराणसी जाने वाली बसें भी शादियाबाद मोड़ से होकर हाईवे के रास्ते से जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात है।
गौरतलब है कि पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास सड़क पर लंबे समय से गहरे गड्ढे बने हुए थे, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को आए दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता था। टोटो चालकों के लिए भी यह मार्ग बेहद चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि भारी सामान लादकर गुजरते समय वे अक्सर इन गड्ढों में फंस जाते थे।
जयदेश हिन्दी दैनिक अखबार ने 3 जनवरी के अंक में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद अब प्रशासन ने कार्रवाई की है। फिलहाल, मरम्मत कार्य अभी भी जारी है और जल्द ही सड़क को पूरी तरह से दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया है।