Connect with us

खेल

अब आरसीबी के लिए नहीं खेलेंगे डिविलियर्स, क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास,

Published

on

‘मिस्टर 360’ एबी डिविलियर्स अब आरसीबी के लिए नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने शुक्रवार को क्रिकेट सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। अपने इस रिटायर लेने के फैसले से पहले उन्होंने आरसीबी के साथ बात की। साल 2011 से आरसीबी से जुड़े रहे थे एबी डिविलियर्स साल 2018 में ले लिया था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटएबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा में कहा कि अब 37 साल की आयु में आग उतनी तेज नहीं रही। इस फैसले से पहले ‘मिस्टर 360’ ने अपनी टीम आरसीबी से बात की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि में बाकी जीवन आरसीबियन रहने वाला हूं। आरसीबी का प्रत्येक व्यक्ति मेरे लिए परिवार की तरह है, लोग आएंगे और जाएंगे लेकिन जो प्यार और सम्मान आरसीबी ने दिया वह हमेशा बरकरार रहेगा, मैं अब आधा भारतीय बन गया हूं जिसका मुझे गर्व है।

डिविलिर्यस ने 2018 लिया था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

डीविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से साल 2018 में ही संन्यास ले लिया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए उन्होंने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में डीविलियर्स ने 50.66 की औसत से 8765 रन, वनडे में 53.50 की औसत से 9577 रन और टी-20 में 26.12 की औसत और 135.16 के स्ट्राइक रेट से 1672 रन बनाए हैं। टेस्ट में डीविलियर्स के नाम 22 शतक और 46 अर्धशतक, वनडे में 25 शतक और 53 अर्धशतक और टी-20 में 10 अर्धशतक दर्ज हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page