गाजीपुर
शिव मंदिर से सोलर पैनल चोरी, गांव में हड़कंप
गाजीपुर। दुल्लहपुर ग्राम सभा औढारी मठ स्थित शिव मंदिर पर लगी सोलर पैनल को चोरों ने गुरुवार रात चोरी कर लिया, जिससे मंदिर परिसर अंधेरे में डूब गया। इस घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों को मिली, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा करते नजर आए।
घटना की सूचना पाकर ग्राम प्रधान पति मौके पर पहुंचे और चोरी का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी जाएगी। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की।
मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अक्सर पीने-पिलाने वाले युवकों की गतिविधियां बढ़ी हैं, और संभवतः यही लोग चोरी की घटनाओं में शामिल हो सकते हैं। इस घटना के बाद गांव के लोग डरे हुए हैं और आशंका जता रहे हैं कि कभी भी किसी के घर में भी चोरी हो सकती है।
गौरतलब है कि सरकार की ओर से शिव मंदिर परिसर को रोशन करने के उद्देश्य से सोलर पैनल लगाया गया था। लेकिन चोरों की इस हरकत ने मंदिर को अंधकार में डाल दिया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और सोलर पैनल की बरामदगी की मांग की है। वहीं, पुलिस को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
