वाराणसी
उपनिरीक्षक अंकिता सिंह को डीसीपी ने किया सम्मानित
बड़ागांव: महिला हेल्प डेस्क पर तैनात उपनिरीक्षक अंकिता सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने सोमवार को 5,000 रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया। अंकिता सिंह ने थाने में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का नियमित रूप से रजिस्टर में अंकन करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया। इसके साथ ही, प्रत्येक मामले में आवेदकों से फीडबैक लेकर उनकी संतुष्टि सुनिश्चित की।
जानकारी के अनुसार, 14 दिसंबर को संयुक्त पुलिस आयुक्त एवं अपराध कमिश्नर ने बड़ागांव थाने का निरीक्षण किया था। इस दौरान महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर की जांच की गई, जिसमें आवेदकों ने अपनी संतुष्टि व्यक्त की। उनके कार्य से प्रभावित होकर अधिकारियों ने उन्हें पुरस्कृत करने का निर्णय लिया।
डीसीपी प्रमोद कुमार ने उपनिरीक्षक अंकिता सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह कार्य अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणादायक है। थाने में आने वाले लोगों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान पुलिस की सकारात्मक छवि को मजबूत करता है।