वाराणसी
जरूरतमंदों में वितरित हुए 200 कंबल

पिंडरा (वाराणसी)। भीषण ठंड को देखते हुए चिलबिला गांव स्थित शंकर भगवान मंदिर पर सोमवार को 200 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। यह कार्यक्रम विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री अमित गिरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
कंबल वितरण के दौरान अमित गिरी ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों की सहायता करना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि एक सप्ताह बाद पुनः क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में गरीब, वृद्ध, विधवा, असहाय, और विकलांग लोगों को प्राथमिकता दी गई। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत के भाव दिखे। गांव के लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम ठंड के मौसम में गरीबों और असहायों के लिए वरदान साबित होते हैं।
इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री मनोज श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशाल मालवीय और अवधेश गिरी के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।