अपराध
रोहनियां पुलिस ने गो वंश से लदे ट्रक को पकड़ा तीन अभियुक्त गिरफ्तार
थाना रोहनियां पुलिस ने क्रूरता पूर्वक गो वंश से लदी ट्रक को कब्जे में लेकर तीन अभियुक्तों पकड़ाये। थाना प्रभारी रोहनियां ने चन्द्रिका बिहार कालोनी तिराहे पर उधर से जा रहे कंटेनर ट्रक के नजदीक आने पर रोकने का ईशारा किया गया नहीं रुकी । जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम के उपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया । पुलिस टीम द्वारा अन्य ट्रको को लगाकर घेराबंदी करते हुए रोक लिया गया । कंटेनर (ट्रक) चालक व बगल बैठे अन्य दो व्यक्ति अपनी अपनी तरफ की खिड़कियो को खोलकर कंटेनर (ट्रक) से कुदकर नीचे भागने का प्रयास किया, घेराबंदी कर तीनो व्यक्तियो को पकड़ लिया गया । नाम पता पूछने पर पहले ने अपना नाम पता मो0 अफजल अंसारी पुत्र मो0 अब्दुल्ला अंसारी निवासी रेगनीया थाना आमस जनपद गया बिहार 2. बसीर पुत्र स्व0 बाबु निवासी दिलावरगढ़ इन्हौना थाना शिवरतनगंज जिला अमेठी 3. वारीस पुत्र नत्थे निवासी दिलावरगढ़ इन्हौना थाना शिवरतनगंज जिला अमेठी बताया । कंटेनर चालक से कंटेनर खोलवाकर देखा गया तो क्रूरता से गोवंश लादे गए है । गिनती की गई तो 24 राशि बैल व एक राशि गाय जींदा व 2 राशि बैल मृत प्रतित हो रहे है बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मो0 अफजल अंसारी पुत्र मो0 अब्दुल्ला अंसारी निवासी रेगनीया थाना आमस जनपद गया बिहार उम्र करीब 20 वर्ष ,
बसीर पुत्र स्व0 बाबु निवासी दिलावरगढ़ इन्हौना थाना शिवरतनगंज जिला अमेठी उम्र करीब 41 वर्ष ,वारीस पुत्र नत्थे निवासी दिलावरगढ़ इन्हौना थाना शिवरतनगंज जिला अमेठी बताया उम्र करीब 23 वर्ष , एक अदद कन्ट्रेनर ट्रक नं0NL 01 AE 6663, 24 राशि बैल व 01 राशि गाय जिंदा व 2 राशि बैल मृत प्रतित हो रहे है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 संतोष तिवारी चौकी प्रभारी अखरी, उ0नि0 कुमार गौरव सिंह, उ0नि0 कमल भूषण राय, उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी, हे0का0 धनन्जय सिंह, का0 रंजन सिंह, का0 धीरेन्द्र प्रताप, का0 धीरज पटेल रहे ।