वाराणसी
सैटेलाइट से अवैध निर्माण पर नजर रखेगा वीडीए
हर महीने होगी समीक्षा, 86 नये निर्माण चिह्नित
वाराणसी। शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर अब वीडीए (वाराणसी विकास प्राधिकरण) सख्त नजर रखेगा। इसके लिए सैटेलाइट तकनीक का सहारा लिया जाएगा। एक हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले व्यावसायिक निर्माणों को चिह्नित किया जाएगा और बगैर नक्शा पास कराए निर्माण करने वालों पर कार्रवाई होगी।
वीडीए की योजना के अनुसार, हर तीन महीने पर सैटेलाइट इमेज के जरिए शहर के निर्माण कार्यों की निगरानी की जाएगी। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि सैटेलाइट से प्राप्त इमेज के जरिए हर महीने देखा जाएगा कि कहां खाली जमीन है और कहां निर्माण कार्य हो रहा है।
पिछले सैटेलाइट सर्वे में यह पता चला कि बाबतपुर रोड, रिंग रोड और शहर के मुख्य मार्गों पर 86 नए निर्माण हुए हैं। इन निर्माणों को सॉफ्टवेयर पर चिह्नित किया गया है। अब इनका विश्लेषण किया जा रहा है। सैटेलाइट इमेज के जरिए होने वाले परिवर्तनों की हर महीने समीक्षा की जाएगी। इसके आधार पर अवैध निर्माण की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
वीडीए अधिकारियों के अनुसार, अब प्राधिकरण को गली-गली जाकर अवैध निर्माण ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सैटेलाइट इमेज से इलाके की सटीक जानकारी मिल जाएगी, जिससे निगरानी और कार्रवाई आसान हो जाएगी। इस पहल का उद्देश्य शहर में बढ़ते अवैध निर्माणों पर लगाम लगाना और विकास कार्यों को नियमानुसार करना है।
