वाराणसी
रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर चोरी की घटनाओं और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने रविवार को अवैध शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धनंजय मिश्रा और उनकी टीम ने प्लेटफार्म नंबर-1 पर काशी साइड इंड के पास जांच अभियान चलाया।पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में दो युवकों को बैठा पाया। तलाशी के दौरान उनके बैगों से 46 पाउच ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब और 42 पाउच 8 PM गोल्ड अंग्रेजी शराब (प्रत्येक 180 मिली) बरामद किए गए।
गिरफ्तार युवकों की पहचान पीयूष राज (19), पुत्र वनोद गुप्ता, और निखिल राज निराकर (18), पुत्र ललितेश्वर कुमार यादव के रूप में हुई। दोनों आरोपी बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा स्टेशन इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा संख्या 329/24 के तहत धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
