Connect with us

वाराणसी

सकुशल संपन्न हुई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

Published

on

पहली पाली में 47.74% और दूसरी पाली में 47.40% अभ्यर्थी रहे उपस्थित

वाराणसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा जिले के 49 केंद्रों पर आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को सकुशल संपन्न हुई। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज और कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया और परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कंप्यूटर कक्ष में जाकर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी का भी जायजा लिया और व्यवस्था को संतोषजनक बताया।

परीक्षा की शुचिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सह-केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई थी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था कि परीक्षा सख्ती और पारदर्शिता के साथ कराई जाए।

इस परीक्षा में जिले में कुल 22,656 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। पहली पाली (सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे): 10,816 अभ्यर्थी उपस्थित और 11,840 अनुपस्थित रहे। जबकि, दूसरी पाली (दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे) में 10,741 अभ्यर्थी उपस्थित और 11,915 अनुपस्थित रहे।

Advertisement

इस प्रकार, पहली पाली में 47.74% और दूसरी पाली में 47.40% अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। प्रशासन के सख्त निर्देशों और समर्पित प्रयासों के कारण परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हुई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page