वाराणसी
भारतीय ज्योतिष संस्थानम ट्रस्ट का पंचदिवसीय शैक्षणिक महोत्सव संपन्न
वाराणसी (चोलापुर)। भारतीय ज्योतिष संस्थानम ट्रस्ट द्वारा 17 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित पंचदिवसीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महोत्सव और निःशुल्क ज्योतिष शिविर का समापन रविवार को उदयपुर स्थित बजरंगी लॉन में हुआ। इस महोत्सव में देशभर से आए ज्योतिषाचार्यों और कर्मकांडी ब्राह्मणों ने भारतीय संस्कृति, शिक्षा और ज्योतिष विद्या के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य धर्म, शिक्षा, ज्योतिष शिक्षा, कर्मकांड और वास्तु विद्या को बढ़ावा देना और भारतीय संस्कृति व संस्कारों को संरक्षित करना था। महोत्सव के दौरान ज्योतिष की कक्षाओं का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय निवासियों की समस्याओं का समाधान बताया गया और निःशुल्क कुंडली निर्माण की सेवा दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. शीतल प्रसाद पांडे (रिटायर्ड प्रोफेसर, बीएचयू), धीरज दुबे, वेद प्रकाश शर्मा (ज्योतिषाचार्य, पंजाब), संतोष मिश्रा (ज्योतिषाचार्य, झारखंड) और अंबिकेश दुबे जैसे प्रतिष्ठित विद्वानों ने भाग लिया। उन्होंने भारतीय ज्योतिष विद्या और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने की दिशा में ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की।
महोत्सव के समापन पर बजरंगी लॉन के संस्थापक खूनखून ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। आयोजकों ने बताया कि संस्थान देशभर में ऐसे आयोजनों के जरिए ज्ञान और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। भारतीय संस्कृति और ज्योतिष विद्या के प्रति जनता की बढ़ती रुचि ने इस आयोजन को एक नई ऊंचाई दी।
