वाराणसी
संपूर्ण समाधान दिवस में 71 शिकायतें प्राप्त, पांच का निस्तारण

वाराणसी। पिंडरा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर 71 मामलों में केवल 5 मामलों का निस्तारण हो सका। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम (आपूर्ति) ने की। जनता की शिकायतें सुनने के लिए एडीएम आपूर्ति के साथ उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार विकास कुमार पांडे, नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव, श्वेता सिंह पटेल और विजय कुमार श्रीवास्तव सहित एडीसीपी आकाश पटेल व एसीपी प्रतीक कुमार चौहान मौजूद रहे।
1. ग्राम पंचायत पिंडराई:
वंश नारायण पाठक ने चारागाह जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन पर मकान और खेती की जा रही है। एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक (आरआई) को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
2. ग्राम पंचायत असबालपुर:
ग्राम प्रधान ने शिकायत की कि भीटा सरकारी की गाटा संख्या 420 पर आसाराम पुत्र स्व. राम लखन ने अवैध कब्जा कर लिया है। इस पर भी एसडीएम ने आरआई को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
समाधान दिवस पर राजस्व, आपूर्ति और पुलिस विभाग से संबंधित अधिकतर मामले सामने आए। हालांकि, शिकायतों के भारी संख्या में आने के बावजूद निस्तारण की गति धीमी रही, जिससे फरियादियों में असंतोष देखा गया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि लंबित मामलों का जल्द समाधान किया जाएगा और संबंधित विभागों को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।