वाराणसी
कलाकृतियों में झलका युवा कलाकारों का हुनर

जीवनदीप महाविद्यालय में हस्त निर्मित वस्तुओं के कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय में शनिवार को ललित कला विभाग और पीडिलाइट के संयुक्त प्रयास से एक विशेष कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने निरर्थक वस्तुओं को सार्थक रूप देकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
छह दिवसीय कार्यशाला में छात्रों ने शीतल पेय पदार्थों की खाली बोतलें, मिट्टी, कटे-फटे कपड़े और अन्य अनुपयोगी सामग्रियों का उपयोग करते हुए सजावटी आभूषण, खिलौने, मूर्तियां और अन्य कलात्मक वस्तुएं तैयार कीं। अतिथियों ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन छात्रों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. अशोक सिंह, वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सिंह, पीडिलाइट की ओर से पूजा शर्मा, प्राचार्य डॉ. इन्द्रेश चंद्र सिंह, उप प्राचार्य डॉ. नंदा द्विवेदी, डॉ. अमित कुमार सिंह, सम्बद्धता निदेशक शैलेश त्रिवेदी, कोऑर्डिनेटर अल्का सिंह, ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह सहित अन्य अध्यापक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।