वाराणसी
संघ प्रमुख के बयान पर मस्जिद कमेटी ने जताई सहमति
वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव सैयद मोहम्मद यासीन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि उनके बयान से देश में सौहार्द और भाईचारे का माहौल बनेगा।
यासीन ने कहा कि देश में मंदिर-मस्जिद विवादों को लेकर संघ प्रमुख का बयान बेहद सामयिक और सराहनीय है। गुरुवार को संघ प्रमुख ने देश के विभिन्न हिस्सों में उठ रहे मंदिर-मस्जिद विवादों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद कुछ लोग ऐसे मुद्दों को उठाकर खुद को हिंदुओं का नेता बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव ने कहा कि मुसलमानों ने उम्मीद की थी कि बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि विवाद के सुलझने के बाद ऐसे विवाद खत्म हो जाएंगे और धर्मस्थल कानून इसे रोकने में कारगर साबित होगा लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो पाया।
