Connect with us

गाजीपुर

भांवरकोल: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखडेहरा में डॉ. सुबासचंद्र जायसवाल की तैनाती

Published

on

स्थायी डॉक्टर की कमी से हो रही थी परेशानी

भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय विकासखंड मुख्यालय परिसर स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखडेहरा में बीते कई महीनों से डॉक्टर के पद खाली चल रहे थे। आम जनता को इस समस्या से राहत देते हुए सीएमओ गाजीपुर के निर्देश पर गोङऊर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉ. सुबासचंद्र जायसवाल को अस्थायी रूप से तैनात किया गया है।

डॉ. जायसवाल हर सप्ताह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखडेहरा में अपनी सेवाएं देंगे। गोङऊर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विपीन कुमार ने यह आदेश जारी किया है।

स्थायी डॉक्टर की कमी से हो रही थी परेशानी
लगभग ढाई माह पहले तक यहां डॉ. विकास कार्यरत थे, लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद यह पद खाली हो गया था। इस कारण स्थानीय जनता को इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाना पड़ता था। डॉ. सुबासचंद्र जायसवाल की तैनाती के बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

जनता की सेवा प्राथमिकता: डॉ. जायसवाल
डॉ. सुबासचंद्र जायसवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता आम जनता को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करना है। उन्होंने जानकारी दी कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर विभिन्न प्रकार की जांचें उपलब्ध हैं, जिनमें आरबीसी, एचबी, एबीओ, एचआईवी, हेपेटाइटिस, बीडीआरएल, मूत्र जांच, डेंगू, मलेरिया और टायफाइड शामिल हैं।

Advertisement

लैब टेक्नीशियन महातिम सिंह यादव ने बताया कि प्रतिदिन मरीज यहां जांच कराने आ रहे हैं, और उन्हें जांच के बाद सरकारी दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। केंद्र पर नर्स के रूप में आशा और पुष्पा तथा वार्ड बॉय के रूप में अरविंद राय कार्यरत हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa