गाजीपुर
पोलियो उन्मूलन अभियान: तीन हजार बच्चों को दी गयी खुराक
आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर दिया दवा
गाजीपुर (जयदेश)। आराजी कस्बा स्वाद, बहरियाबाद स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र द्वारा पोलियो जैसी घातक बीमारी से निपटने के लिए एक सघन अभियान चलाया जा रहा है। उप-स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम पूनम ने ग्रामीणों को बताया कि दो बूंद की खुराक के माध्यम से बच्चों को इस खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाना है, ताकि पोलियो जैसी बीमारी पुनः पैर न पसार सके। यह अभियान 8 दिसंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर तक चलेगा।
बहरियाबाद के इस उप-स्वास्थ्य केंद्र में आराजी कस्बा स्वाद, चक फरीद, कबीरपुर सहित अन्य ग्राम सभाओं को शामिल किया गया है। इस अभियान में आशा कार्यकर्ता सरवरी खातून, नासिरा बेगम, सुनीता श्रीवास्तव, राजमती, माया सिंह, तारा देवी, और सुषमा चौहान की टीम घर-घर जाकर पोलियो की दवा बच्चों को पिलाने का कार्य कर रही है। इन ग्राम सभाओं में लगभग 3000 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा चुकी है, जिससे इस बीमारी के प्रकोप को रोका जा सके।