मिर्ज़ापुर
टीबी के मरीजों में पोषण पोटली वितरित, रक्तदान संपन्न
इटरनल ग्रेस ट्रस्ट की सकारात्मक पहल
मिर्जापुर। लोहंदी कला क्षेत्र के बसंत बहार लान में आज इटरनल ग्रेस ट्रस्ट द्वारा 101 टीबी मरीजों को पोषण पोटली भेंट की गई और उन्हें गोद लेने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही, ट्रस्ट के 25 सदस्यों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम श्री देवेंद्र प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में एडीएम श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने टीबी मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि इस रोग से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्तर पर टीबी के उपचार और देखभाल के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। मरीजों को सलाह दी गई कि वे डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें, नियमित दवाएं लें और अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें।
जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ओझा ने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य समाज और मरीजों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में टीबी के उपचार और जांच की सरकारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही, नवंबर 2024 से टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत 1000 रुपये प्रति माह दिए जाने की व्यवस्था की गई है।
टीबी जागरूकता पर जोर
क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए टीबी के लक्षणों और उपचार प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने मरीजों को दवाओं का नियमित सेवन करने और दूसरों को जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होंने देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने में योगदान देने का आह्वान किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कुमार ने आश्वासन दिया कि उनका ट्रस्ट 2 मार्च 2024 से शुरू इस पहल को लगातार जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी रक्तदान और समाजहित के कार्य जारी रहेंगे। इस अवसर पर क्षय विभाग के अवध बिहारी कुशवाहा, सावित्री देवी, प्रतीक, आकाश, मनभावन, नीरज, ग्राम प्रधान संतोष यादव और ट्रस्ट के याकूब मसीह, शिवलाल मौर्य, संतोष कुमार, अरुण पाल, अनीश, कालीचरण, दुर्गा प्रसाद समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।