Connect with us

मिर्ज़ापुर

75 वर्ष पुराने विद्यालयों के जर्जर भवनों के निर्माण के लिए आनलाइन आवेदन अनिवार्य

Published

on

जिलाधिकारी ने प्राचार्यों के साथ बैठक में दियें निर्देश

मिर्जापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत 75 वर्ष पुराने माध्यमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों के निर्माण और मरम्मत के लिए बैठक आयोजित की। बैठक में संबंधित विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

75% धनराशि सरकार से, 25% प्रबंधन करेगा वहन
जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत 75 वर्ष या उससे अधिक पुराने और मरम्मत योग्य भवनों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। कुल निर्माण लागत का 25% संबंधित विद्यालय की प्रबंधन समिति द्वारा वहन किया जाएगा, जबकि शेष 75% शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी विद्यालय अपने प्रस्ताव बनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रस्तुत करें। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, और हार्ड कॉपी भी जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करानी होगी। प्रस्तावों की जांच के बाद लोक निर्माण विभाग या सरकारी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा परियोजनाएं तैयार की जाएंगी।

Advertisement

अब तक सिर्फ एक विद्यालय ने दिया प्रस्ताव
जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित ने जानकारी दी कि अब तक केवल बसंत इंटर कॉलेज से प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने अन्य पात्र विद्यालयों को शीघ्र आवेदन करने का निर्देश दिया ताकि विद्यालयों का सौंदर्यीकरण और शिक्षा गुणवत्ता में सुधार किया जा सके। प्रोजेक्ट अलंकार योजना के माध्यम से जिले के पुराने विद्यालयों की जर्जर स्थिति में सुधार किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिल सकेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित सहित कई विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page