बड़ी खबरें
जिलाधिकारी ने चुनाव आयोग के कार्यक्रम को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा
वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला राइफल क्लब सभागार में अर्हता तिथि 01-01-2022 के आधार पर आयोग द्वारा निर्गत कार्यक्रम के सम्बन्ध में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुईं। उन्होंने उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुये उन्हें विधानसभावार नियुक्त बूथ लेविल आफिसरों एवं निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नम्बर की प्रतियां उपलब्ध कराते हुये उनसे बीएलओ के सहयोग हेतु बूथ लेविल एजेन्ट नियुक्त कर उसकी सूची उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी।
बैठक के दौरान यह भी अवगत कराया गया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 01.11.2021 से 30.11.2021 तक दावे/आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत 07 नवम्बर, 2021 (रविवार), 13 नवम्बर,2021 (शनिवार), 21 नवम्बर,2021 (रविवार) एवं 27 नवम्बर, 2021 (शनिवार) को विशेष अभियान दिवस है। उक्त तिथि पर सभी बूथ लेवल आफिसर अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर दावे/आपत्तियां प्राप्त करेंगे। शेष अवधियों में बी0एल0 ओ0 द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य किया जायेगा तथा दावे/आपत्तियां भी प्राप्त की जायेंगी। इस अवधि में 01.01.2022 को जिसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो रही है अथवा हो चुकी है और अभी तक उनका नाम विधान सभा निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं है, वे फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम बी0एल0ओ0 अथवा nvsp.in/voter Helpline App के माध्यम से आनलाइन शामिल करा सकते हैं।
इसी प्रकार जिनकी मृत्यु हो गयी है अथवा कहीं अन्यत्र चले गये हैं या मतदाता सूची में उनका नाम 01 से अधिक बार पंजीकृत है, वे फार्म-7 पर आवेदन कर मतदाता सूची से नाम कटवा सकते हैं। मतदाता सूची में अंकित किसी प्रविष्टि को शु़द्ध कराने के लिये फार्म-8 पर आवेदन कर संशोधन करा सकते हैं। उसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में यदि किसी मतदाता द्वारा अपना स्थान परिवर्तन किया गया है तो वह फार्म-8क पर आवेदन कर अपना स्थान परिवर्तन करा सकते हैं।
बैठक में जन्मेजय सिंह बागी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी), डॉ शिव कुमार, जिला महासचिव, बहुजन समाजवार्दी पार्टी, जगदीश त्रिपाठी, महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी, अभिजीत सोनकर, जिला अध्यक्ष, तृणमूल कांग्रेस, संजय सोनकर, जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी, पं0 रविदत्त मिश्र, अध्यक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, विजय कुमार, जिला सचिव, समाजवादी पार्टी, मो. वकील अंसारी, महासचिव महानगर कांग्रेस, कांग्रेस पार्टी एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित थे।