मिर्ज़ापुर
नगर पालिका क्षेत्र में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही – जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन
मिर्जापुर। शहर की सड़कों पर बढ़ते जाम और यातायात समस्याओं से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को बड़ा कदम उठाया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर नगर पालिका क्षेत्र में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। भरुहना स्थित अटल चौराहा से रोडवेज तक सड़क किनारे और नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का कार्य हुआ।
शहर की सड़कों और पटरियों पर कब्जे के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी। स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी से इस समस्या के समाधान की मांग की थी। जिलाधिकारी ने इस संबंध में जिला और पुलिस प्रशासन, नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाने की रणनीति तैयार की।
जिलाधिकारी ने संभाली कमान
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन स्वयं इस अभियान की निगरानी करती रहीं। उनके निर्देश पर एसडीएम सदर गुलाब चंद्र, सीओ नगर विवेक जावला, सदर अमर बहादुर, और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जी. लाल के नेतृत्व में पुलिस बल और पालिका कर्मियों की टीम ने बुलडोजर, ट्रैक्टर-ट्राली और अन्य मशीनरी का उपयोग कर अतिक्रमण हटाया।
दुबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने के बाद यदि कोई पुनः कब्जा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “अतिक्रमण मुक्त सड़कें न केवल यातायात सुधारेंगी, बल्कि नागरिकों को सुविधा भी प्रदान करेंगी।”
अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, और जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। अभियान में पालिका कर्मियों और पुलिस बल ने समर्पित प्रयास किए।
अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई से नागरिकों ने राहत की सांस ली और जिलाधिकारी के इस कदम की सराहना की। उम्मीद जताई जा रही है कि इस अभियान से नगर पालिका क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।