Connect with us

वाराणसी

आईआईटी बीएचयू प्लेसमेंट: 4 दिन में 837 छात्रों को जॉब, 11 को 1.65 करोड़ तक का पैकेज

Published

on

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट के चौथे दिन 15 कंपनियों ने 86 छात्रों को नौकरी के ऑफर दिए। चार दिनों में अब तक 247 कंपनियों के जरिए 837 छात्रों को रोजगार मिला है।दिलचस्प बात यह रही कि इस बार राजनीतिक प्रचार-प्रसार की एजेंसी नेशन विद नमो और एआई आधारित कंपनियों ने भी इंजीनियरिंग छात्रों को हायर किया।

हालांकि नेशन विद नमो द्वारा कितने छात्रों का चयन हुआ और कितने का पैकेज रहा इसकी जानकारी साझा नहीं की गई।बुधवार को प्रमुख कंपनियों में ट्रैक्टर कंपनी सोनालिका, मारुति और इंफोसिस ने छात्रों का चयन किया। इसके अलावा चेल्ला, सीयर्स, मावेन मैगनेट, डब्ल्यूसीबी, रोबोटिक्स, इलेशन, फ्लुएंश एनर्जी, अटेंशन डाटा लैब्स और इंपाक्सचर जैसी कंपनियां भी प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुईं।

संस्थान के अनुसार 11 छात्रों को 1 से 1.65 करोड़ रुपये के बीच का हाईएस्ट पैकेज मिला है जबकि न्यूनतम पैकेज 34 लाख रुपये रहा। चार दिनों की प्लेसमेंट प्रक्रिया में अब तक कुल 1506 रजिस्टर्ड छात्रों में से लगभग 90 प्रतिशत को नौकरी मिलने की उम्मीद है। बुधवार तक 1350 में से 837 छात्रों को जॉब ऑफर दिए जा चुके हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa