वाराणसी
महिला और बच्चे के अपहरण का सनसनीखेज मामला, एक महीने बाद भी नहीं लगा सुराग

शक की सुई पूर्व किराएदार राहुल गौड़ पर
वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला और उसके 4 वर्षीय बच्चे के अपहरण का आरोप लगाया गया है। घटना 31 अक्टूबर 2024 की है, जब काजल विश्वकर्मा (पत्नी मनीष) और उनका बेटा कार्तिक पूजा के लिए चौरा माता मंदिर गए थे। लेकिन देर रात तक घर न लौटने पर परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
परिजनों के अनुसार, 31 अक्टूबर की रात 8 बजे तक काजल और कार्तिक के घर न लौटने पर बड़ी बहू ज्योति ने बताया कि काजल कहीं चली गई है। इसके बाद परिवार ने उनकी तलाश शुरू की। जब कोई सुराग नहीं मिला तो रात 11:30 बजे मनीष ने थाने पहुंचकर मामले की सूचना दी।
पुलिस द्वारा काजल के कमरे की तलाशी के दौरान यह सामने आया कि काजल कार्तिक के साथ कुछ कीमती सामान, जैसे सोने के झुमके, गले की चेन, मंगलसूत्र, लॉकेट और अंगूठियां (कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये) भी गायब हैं।
राहुल गौड़ पर शक
काजल की सास आरती देवी ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि, पूर्व में उनके घर का किरायेदार राहुल गौड़ ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। वह पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में संविदाकर्मी है। आरती देवी ने आरोप लगाया कि राहुल पहले भी काजल को धमकियां दे चुका है और उसके खिलाफ झूठी बातें फैलाई थीं।
आरती देवी ने यह भी बताया कि इस घटना में राहुल की मदद महेंद्र गौड और उनकी पत्नी निशा गौड़ ने की है। उन्होंने पुलिस से काजल और कार्तिक की सकुशल बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपियों की तलाश जारी है।