वाराणसी
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ काशी में विरोध प्रदर्शन

वाराणसी। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ वाराणसी में विभिन्न संगठनों और अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को दशाश्वमेध स्थित चित्तरंजन पार्क के पास इंटरनेशनल वेदांत सोसाइटी द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन आयोजित किया गया।
सोसाइटी के स्वामी प्रबुद्धानंद ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सभी सनातन धर्मावलंबियों को जागरूक होने की आवश्यकता है।इस दौरान अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश का झंडा जलाकर विरोध जताया और तख्तियों के जरिए संदेश दिया। तख्तियों पर लिखा था, “बांग्लादेशी होश में आओ, बांग्लादेशी हिंदू भाइयों मत घबराना भारत तुम्हारे साथ है, हिंदुओं की हत्या रोकने के लिए शांति सेवा भेजे भारत सरकार”
प्रदर्शन का नेतृत्व बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा और पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय ने किया। प्रदर्शन में विनोद पांडेय, राजेश तिवारी, जवाहिर लाल गुप्ता, नीरज कुमार गुप्ता, माधव पांडेय, और सतीश यादव शामिल रहे। बीएचयू के लंका गेट पर हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट द्वारा भी धरना प्रदर्शन किया गया। महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।