वाराणसी
साइबेरियन पक्षियों को नुकसान पहुंचाने वालों पर होगी कार्यवाही : वन विभाग
वाराणसी। गंगा में आने वाले सैलानियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र साइबेरियन पक्षियों का काशी पहुंचना शुरू हो गया है। इन पक्षियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने विशेष तैयारी की है। अक्सर इन पक्षियों का शिकार होता है या लोग उन्हें ब्रेड, नमकीन और अन्य हानिकारक चीजें खिला देते हैं, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है। इन पक्षियों को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग ने एक टीम का गठन किया है।
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने पक्षियों को नुकसान पहुंचाया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसमें जेल की सजा भी शामिल है।प्रवासी पक्षियों की संख्या आने वाले दिनों में और बढ़ेगी। दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत में इनकी संख्या सबसे अधिक होती है।
पक्षी विशेषज्ञ सुरेश्वर त्रिपाठी का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इन पक्षियों के प्रवास पर असर पड़ा है। जो पक्षी साइबेरिया से यूक्रेन और रूस होते हुए आते थे वे अब यहां नहीं आ रहे। साइबेरिया में मौसम बदलने के साथ प्रजनन के लिए ये पक्षी भारत का रुख करते हैं।