वाराणसी
भोजुबीर-सिंधोरा मार्ग पर सीवर और खराब सड़कों की दोहरी समस्या से राहगीर परेशान
वाराणसी के भोजूबीर से सिंधोरा मार्ग पर जलभराव की समस्या ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। सीवर लाइन तो डाली गई लेकिन जल निगम ने उनका कनेक्शन नहीं किया। इस बीच सड़क का निर्माण भी पूरा कर दिया गया। अब ताजा हालात यह हैं कि हाल ही में बनाई गई सड़क को तकरीबन 45 जगहों पर काटा जा रहा है जिससे स्थानीय लोग सीवर और खराब सड़कों की दोहरी समस्या से जूझ रहे हैं।
जी-20 आयोजन के दौरान बनाई गई सड़क को अब जल निगम सीवर कनेक्शन के लिए खोद रहा है। अधिकारियों का कहना है कि कनेक्शन का काम पूरा होने के बाद सड़क को दोबारा बनाया जाएगा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब सीवर लाइन डाली जा रही थी तभी कनेक्शन करने की बात कही गई थी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब हालत यह है कि निरीक्षण और आश्वासनों के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।
उधर लंका से रविदास गेट तक और बीएचयू गेट के पास भी सीवर ओवरफ्लो की समस्या है जिससे सड़कें खराब हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलभराव और सीवर की गंदगी से उनका जीना दूभर हो गया है।