पूर्वांचल
“नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा” : सीएम योगी
सीएम योगी ने अंबेडकरनगर और मिर्जापुर में चुनावी रैलियों के दौरान सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मिर्जापुर के मझवां में सीएम ने कहा कि पहले यूपी की पहचान माफिया, कर्फ्यू और दंगों से होती थी, लेकिन अब यह माफिया मुक्त, दंगा मुक्त और कर्फ्यू मुक्त प्रदेश बन गया है।
उन्होंने कहा, “नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में है सब चंगा।” सपा सरकारों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों ने विकास पर ध्यान नहीं दिया केवल परिवार और माफिया का विकास किया।उन्होंने सपा के शासनकाल में माफिया और गुंडों के वर्चस्व की बात करते हुए कहा कि भाजपा विधायक कृष्णानंद और राजू पाल की हत्या करने वाले माफिया सपा-बसपा के करीबी थे। सीएम ने कहा कि सपा सरकार ने काम नहीं सिर्फ कारनामे किए।सीएम योगी ने कहा कि यूपी पुलिस में महिलाओं की भर्ती इसलिए हुई है ताकि जब कोई सपाई महिला पर गलत नजर डाले तो महिला पुलिस उनकी “डेटिंग-पेंटिंग” का काम कर सके।
उन्होंने आगे कहा कि आज का नया भारत सुरक्षित सीमाओं, युवाओं के उत्थान किसानों की खुशहाली और महिलाओं के स्वावलंबन की परिकल्पना को साकार कर रहा है।जनसभा में सीएम ने कहा कि सपा महिला सुरक्षा और युवाओं के भविष्य के लिए संकट है। इनके शासन में नौकरी निकलती तो चाचा-भतीजे की जोड़ी वसूली के लिए निकल पड़ती थी। उन्होंने अंबेडकरनगर की रैली में कहा कि यह नया भारत है।
बेटी के साथ अत्याचार करने वाला जहन्नुम में जाएगा। सपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि यह लोग गुमराह करने आते है लेकिन इनकी वास्तविक विरासत मुख्तार और अतीक जैसे अपराधी हैं। उन्होंने अयोध्या की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सपा के गुंडों ने एक बेटी के साथ अत्याचार किया लेकिन हमारी सरकार उस परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रही। सीएम ने कहा कि सपा सरकार वही है जिसने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं।
ये लोग महाराज सुहेलदेव के स्मारक पर नहीं जाते थे क्योंकि इन्हें डर था कि मुस्लिम वोट बैंक खिसक न जाए। भाजपा ने बहराइच में महाराज सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनवाया और भगवान राम और निषाद राज की मैत्री की प्रतिमा स्थापित की।पाकिस्तान पर कांग्रेस और सपा की नीतियों को लेकर उन्होंने कहा कि 2014 से पहले पाकिस्तान की हर हरकत पर ये लोग चुप रहते थे। लेकिन अब का भारत किसी को छेड़ता नहीं और कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता नहीं।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता है। डबल इंजन की सरकार विकास और विरासत दोनों का सम्मान कर रही है। हमारी सरकार गरीबों को सशक्त बनाने के लिए मकान, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और बिजली-पानी की सुविधा उपलब्ध कराएगी। सबका साथ सबका विकास के साथ प्रदेश को जीरो पावर्टी की दिशा में ले जाने का काम जारी रहेगा।