Connect with us

वाराणसी

विधायक ने दो लाभार्थियों का बनाया आयुष्मान कार्ड

Published

on

यह स्पेशल कार्ड कैसे बनेगा ?

पूरे जनपद में आज बने 1067 कार्ड

अभी तक पूरे जनपद में बुजुर्गों के एक सप्ताह में बने 5056 कार्ड

वाराणसी। जनपद के 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने के एक विशेष शिविर का आयोजन  शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गाकुंड में किया गया। शिविर में शहर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया।

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारक इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर ले सकते हैं। इस दौरान उन्होंने रश्मि नगर निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा और सुदामापुर निवासी राधा देवी का कार्ड अपने मोबाइल से स्वयं बनाया और समुदाय के उपस्थित लोगों को इसकी जानकारी भी दी और अपील किया कि लाभार्थी मोबाइल से अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं बनायें।

Advertisement

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि आगामी दिनों में भी इस तरह के शिविर का संचालन होता रहेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि एंड्राएड मोबाइल यूजर इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे और आईफोन यूजर इसे एचएसटीपी साइट से खोल सकेंगे। इसके अलावा ऐसे बुजुर्ग अब अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से स्व पंजीकरण के माध्यम से अथवा आयुष्मान मित्र अथवा जनसेवा केंद्र, पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक से या आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ, कोटेदारों और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि, आज शिविर में 74 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। पूरे जनपद में आज 1067 कार्ड बनाये गये हैं तथा जनपद में एक सप्ताह में बुजुर्गों के अभी तक 5056 कार्ड बने हैं। मौजूदा और नए दोनों परिवारों के पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड के नामांकन जारी करने के लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य होगा।

यह स्पेशल कार्ड कैसे बनेगा ?

आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा, जहां पर विजिट करना होगा। आधार कार्ड में जन्मतिथि के आधार पर आवेदन हो सकेगा। इस पोर्टल पर स्पेशल कार्ड के लिए अलग से विंडो होगी। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके उसके जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप में अलग से फीचर होगा, जिसके जरिए आवेदन किया जा सकेगा। ई-केवाईसी विकल्प के बाद नया कार्ड जनरेट हो जाएगा। आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in के जरिये भी आवेदन कर सकेंगे।

Advertisement

इस अवसर पर शहर दक्षिणी विधायक के साथ महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, मंडल प्रभारी डॉ वीरेन्द्र प्रताप सिंह, महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, प्रमोद मिश्रा, मंडल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, सभासद अक्षयबर सिंह, प्रो. जय कृष्णा, आर.डी. सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ निकुंज वर्मा, डॉ. प्रवीण कुमार, अस्पताल के कर्मचारी और जन समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page