वायरल
योगी सरकार ने 28 चकबंदी अधिकारियों को किया सस्पेंड

भ्रष्टाचार के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 चकबंदी अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है। इनमें 8 मंडल के 13 चकबंदी अधिकारी सस्पेंड किए गए हैं। जबकि अन्य अन्य पर लेटलतीफी, लापरवाही, अनियमितता पर जवाब-तलब और अनुशासनिक कार्रवाई की गई।
वहीं एक उप संचालक चकबंदी अधिकारी को पद से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि एक उप संचालक चकबंदी अधिकारी से लापरवाही पर जवाब तलब किया है। इतना ही नहीं, एक सेवानिवृत्त सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा सेवाकाल में अनियमितता पर पेंशन में 20% की कटौती का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
इन सबकी रिपोर्ट सीएम योगी को भेजी गई, जिस पर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गए। इसी क्रम में आठ मंडल- प्रयागराज, वाराणसी, मीरजापुर, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या और देवीपाटन के चकबंदी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।