बड़ी खबरें
लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर लखनऊ में संग्राम, अखिलेश के घर के बाहर पुलिस जीप में आगजनी

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में हुई दर्दनाक घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संग्राम शुरू हो गया है। यूपी सरकार के खिलाफ एक तरफ कांग्रेस तो वहीं दूसरी समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखीमपुर जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने से रोका। इसके खिलाफ अखिलेश यादव अपने आवास के बाहर कार्यकर्ताओं के संग धरने पर बैठ गए, लेकिन पुलिस ने अखिलेश यादव को उनके समर्थकों समेत हिरासत में ले लिया है।
पुलिस जीप में आगजनी:
वहीं अखिलेश यादव के घर के समीप माहौल को बिगाड़ने की भी कोशिश की गई है। अखिलेश यादव के आवास से कुछ दूरी पर ही एक पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ नाराजगी जताई है। वहीं अखिलेश यादव ने पुलिस जीप में हुई आगजनी के लिए पुलिस को ही जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सवाल खड़े किए हैं कि थाने के बाहर खड़ी जीप में आखिरकार आग कैसे लग गई।
इन नेताओं को लखीमपुर जाने से रोका गया:
बता दें कि लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर प्रदेश में अब सियासत शुरू हो गई है। रविवार से ही तमाम पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने लखीमपुर जाने की कोशिश की है, लेकिन प्रशासन ने किसी को वहां जाने की अनुमति नहीं दी गई है। अखिलेश यादव के अलावा कांग्रेस से प्रियंका गांधी को प्रशासन ने लखीमपुर जाने से रोका। प्रियंका गांधी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं बीएसपी के सतीश चन्द्र मिश्र को भी हाउस अरेस्ट किया गया है।