वाराणसी
काकोरी ट्रेन एक्शन आज़ादी के संघर्ष की महत्वपूर्ण घटना है-अनिल राजभर
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में जनपद में विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव" कार्यक्रम की श्रृंखला में शुक्रवार को उद्यान पार्क सिगरा में अमर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आजादी की लड़ाई में मील का पत्थर माने जाने वाले काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी वर्ष प्रदेश में मनाया जा रहा है। काकोरी ट्रेन एक्शन आज़ादी के संघर्ष की महत्वपूर्ण घटना है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिकारियों द्वारा ब्रिटिश राज के विरुद्ध भयंकर युद्ध छेड़ने की ईच्छा से हथियार खरीदने के लिये ब्रिटिश सरकार का ही खजाना लूट लेने की यह एक ऐतिहासिक घटना थी, जो 9 अगस्त, 1925 को क्रांतिकारियों द्वारा किया गया था। जिससे ब्रिटिश सरकार के हुकूमत के चूले हिल गए थे। इस दौरान मंत्री अनिल राजभर शहीदों के स्मृति में आंवले का पौधा लगाकर पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य लोक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Continue Reading