Connect with us

सियासत

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने पर भाजपा अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

Published

on

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने के बाद उत्तर प्रदेश में सरकार और बीजेपी संगठन के बीच घमासान जारी है। पिछले कुछ दिन पहले लखनऊ से दिल्ली तक बीजेपी नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी रहा। इसी बीच खबर आई कि दिल्ली आलाकमान सीएम को बदलने पर विचार कर रहा है। हालांकि, बाद में मिली जानकारी के अनुसार यूपी में सीएम को लेकर कोई मंथन नहीं हुआ है। वहीं, कारगिल दिवस के दिन यानी 26 जुलाई को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी राजस्थान पहुंचे। जहां उन्होंने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि, वीर शहीदों ने अपने सर्वोच्च बलिदान से भारत को विजय दिलाई। देश यह बलिदान कभी नहीं भूलेगा।

यूपी में भाजपा के परिणामों को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अपेक्षित परिणाम नहीं आए, लेकिन जनता का अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है और सभी मिलकर संकल्प पूरा करेंगे। जहां तक रही बात उत्तर प्रदेश में सरकार बदलने की तो फिलहाल यह खबर पूरी तरह से भ्रामक है। उत्तर प्रदेश में बदलाव जैसी कोई बात नहीं।सभी खामियों को दूर कर भाजपा आगे बढ़ेगी। भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है, यहां सभी को अपनी बात रखने का अधिकार। जो भी शिकायत और समस्या आ रही है सबको सुनकर उसका समाधान किया जाएगा।

उपचुनाव की तैयारियों पर बोलते हुए चौधरी ने कहा कि संगठन मजबूत स्थिति में है और बीजेपी पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतरेगी। उन्हें विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद बीजेपी को मिलेगा। उत्तर प्रदेश की जनता सिर्फ योगी आदित्यनाथ ही नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भी पूरा भरोसा करती है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page