वाराणसी
रेल कर्मियों के लिए मंडल चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल चिकित्सालय, रेल कर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत है तथा उनके उच्च गुणवत्तायुक्त इलाज के लिए हमेशा प्रयासरत है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर जे चौधुरी के नेतृत्व में मंडल चिकित्सालय, लहरतारा में शुक्रवार को 10 बजे से 1 बजे तक बत्रा हाँस्पीटल, नई दिल्ली द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में हृदय, रोगियों के लिए (Super Specialist Doctor’s) विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ संजीव शर्मा ने रेलवे कर्मचारियों की हृदय संबंधित ,लिपिड प्रोफ़ाइल,रक्तचाप एवं रक्त नमूनों की जाँच कर उक्त गंभीर रोगों से बचाव हेतु आवश्यक सुझाव दिए।
मंडल चिकित्सालय में स्वास्थ्य जाँच शिविर में वाराणसी मंडल पर कार्यरत 55 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का हेल्थ चेकअप किया गया और पीड़ितों को यथोचित उपचार हेतु जाँच एवं मेडिसिन प्रिस्क्राइब किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर.आर सिंह तथा डॉक्टर अमरनाथ के संयोजन में स्वास्थ्य जाँच शिविर में आये मरीजों को हृदयाघात से संबंधित रोगो से बचाव हेतु संयमित जीवन शैली अपनाने,सादा पोषक भोजन ग्रहण करने एवं नियमित व्यायाम करने का सुझाव दिया गया ।
जाँच शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर जे चौधुरी ने बताया कि मैं हृदय रोगियों तथा अन्य रोगो हेतु भविष्य में भी निश्चित अन्तराल के बाद इस प्रकार की जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा ताकि वाराणसी मण्डल के चिकित्सा लाभार्थियों को इन सुविधाओं का पूरा पूरा लाभ मिल सके।