वाराणसी
शंकराचार्य महाराज अध्यात्म के साथ देश और समाज कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है : रीना राय

अजय राय की पत्नी और बेटी ने विद्यामठ पहुंचकर शंकराचार्य का लिया आशीर्वाद
वाराणसी। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की धर्मपत्नी रीना राय ने कहा कि, “शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के चरणों में हम शीश नवाते है। महाराज जी हमेशा देश , समाज , धर्म , अध्यात्म और परमार्थ के लिए समर्पित रहते है। महाराज जी अपने अध्यात्म के साथ देश और समाज के कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। स्वामी जी का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।”
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि, “जगतगुरु शंकराचार्य जी के चार दिवसीय काशी प्रवास के पूर्व से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय संगठनात्मक्व कार्य के लिए काशी से बाहर है। उनकी अनुपस्थिति में उनका परिवार, उनकी पत्नी, उनकी बिटिया व हम कांग्रेसजनों ने आशीर्वाद लिया। सनातन धर्म व समाज के उत्थान में महाराज जी का मार्ग प्रशस्त करना अतुलनीय है। महाराज जी का आशीर्वाद बना रहे।”
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की पत्नी रीना राय , उनकी पुत्री श्रद्धा राय , चंचल शर्मा , विश्वनाथ कुवर , रोहित दुबे , अनुभव राय उपस्थिति रहे।