वाराणसी
कृषि वैज्ञानिकों का चार सदस्यीय टीम आस्ट्रेलिया पहुंचा, वाराणसी के डॉ. उधम सिंह ने किया नेतृत्व

रिपोर्ट – विनोद कुमार गुप्ता
वाराणसी। स्थानीय (गौर) मिर्जामुराद निवासी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भारत सरकार, नई दिल्ली के उप महानिदेशक (प्रसार) डॉ. उधम सिंह गौतम के नेतृत्व में प्रमुख कृषि वैज्ञानिकों का चार सदस्यीय टीम आस्ट्रेलिया देश पहुँचा। जहाँ भारत व आस्ट्रेलिया दोनों देशों के बीच कृषि क्षेत्र में लोगों को रोजगार एवं उधमिता के सृजन हेतु स्किल एवं वोकेशनल ट्रेनिंग देने पर आस्ट्रेलिया के एडिलेड यूनिवर्सिटी, क्विसलैंड यूनिवर्सिटी एवं वर्जीनिया हार्टिकल्चर सेंटर अन्य संस्थानो से विचार विमर्श कर अपने अपने अनुभवों को साझा करते हुए मसौदा तैयार किया गया। आस्ट्रेलिया के तरफ से डॉ. टमारा जैक्सन (प्रोजेक्ट लीडर)ने नेतृत्व किया।
इधर आस्ट्रेलिया देश पहुचे भारत देश का प्रतिनिधित्व करने वाले गौर ग्राम (मिर्जामुराद) निवासी प्रमुख कृषि वैज्ञानिक डॉ. उधम सिंह गौतम के नेतृत्व क्षमता की चर्चा करते हुए क्षेत्रीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।