वाराणसी
मिर्जामुराद में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों में वितरित हुआ स्टेशनरी

सरकारी विद्यालय के बच्चे भी अब कंप्यूटर से पढ़ाई कर रहे हैं : महेंद्र सिंह पटेल
रिपोर्ट – विनोद कुमार गुप्ता
वाराणसी। आशा ट्रस्ट व मनरेगा मजदूर यूनियन द्वारा शनिवार को क्षेत्र के हरपुर व मेहदीगंज गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के सैकड़ो बच्चों को संस्था द्वारा स्टेशनरी का वितरण किया गया।
बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित की कॉपी के साथ पेन्सिल, कलर, रबर, कटर और ड्राविंग की कापी का वितरण आराजी लाइन ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह पटेल के हाथों किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सरकारी विद्यालय के बच्चें भी अब कम्प्यूटर की पढ़ाई कर रहे है। संस्था के सहयोग से बच्चों को पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जिससे गरीब घर के बच्चों को बहुत मदद मिलेगा ।
मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने बताया कि हमलोग अभी आराजी लाइन ब्लॉक के 12 विद्यालयों में काम कर रहे है। जहाँ बच्चों को कम्प्यूटर के माध्यम से उनका विषय भी पढ़ाने की कोशिश हो रही है।हम लोग सभी विद्यालय के बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण करेंगे। इस सत्र में चार नये विद्यालय में कम्प्यूटर की शिक्षा का कार्य शुरु किया जायेगा।
इस अवसर पर अनिल मौर्य, ग्राम प्रधान हरपुर शिव कुमार, राजेश सिंह पटेल, हेड मास्टर ज्योति सिंह, मुश्तफा, रोशन, अली हसन, अरविन्द सहित विद्यालय के सभी अध्यापक् मौजूद रहे।