वाराणसी
कोयला राज्यमंत्री आज आएंगे काशी, आईआईटी बीएचयू के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

वाराणसी। केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बनारस आ रहे हैं। प्रोटोकॉल के मुताबिक, वह दोपहर करीब ढाई बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से आईआईटी बीएचयू में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके बाद शाम को अस्सी घाट पर गंगा आरती और रात में चितईपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह बाबा विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके अलावा वह केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के समारोह में भाग लेंगे। अगले दिन रविवार को वह वाराणसी से रवाना हो जाएंगे।
Continue Reading