पूर्वांचल
पर्यावरण संरक्षण के प्रति सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने ग्रामीणों में जगाई अलख

रिपोर्ट – गणपत राय
चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव और सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुहिम शुरु की है। मनोज अब हर साल पंचवटी के 51 पौधे लगाएंगे। उन्होंने मंगलवार को पौधरोपण किया। साथ ही धानापुर व बरहनी क्षेत्र में ग्रामीणों को भी इसके लिए जागरुक कर रहे हैं।
पूर्व विधायक के इस सराहनीय प्रयास की खूब तारीफ हो रही है। उन्होंने धानापुर ब्लाक के सिसौड़ा गांव में पूरे विधि-विधान के साथ पंचवटी पौधे लगाए। ग्रामीणों की मौजूदगी और उनके सहयोग से पाकड़, वटवृक्ष, नीम, पीपल व गुल्लर के पौध लगाए गए। पौधरोपण के बाद उन्होंने सभी को इन पौधों के संरक्षण के लिए संकल्प दिलाया।
लोगों ने भरोसा दिलाया कि वे भी अपने गांव-मोहल्ले में सार्वजनिक खाली पड़ी जमीन पर पंचवटी पौध लगाने का काम करेंगे। इन पौधों को ऐसी सुरक्षित जगह लगाएं, जहां भविष्य में उन्हें काटने-छाटने की जरुरत ना पड़े। हम सभी को अपने सभी दायित्वों के साथ ही पौधरोपण के प्रति नैतिक दायित्व का भी निर्वहन करना होगा।
इसी दायित्व के निर्वहन के लिए पिछले एक जुलाई से निरंतर युद्ध स्तर पर पौध लगाने का काम किया जा रहा है। इसमें ग्रामीणों की अग्रणी भूमिका व उनके उत्साह से हर दिन नई ऊर्जा प्राप्त हो रही है। उम्मीद है कि आज इस मांगलिक शुरुआत के बाद स्थानीय लोग अपने-अपने गांव में सार्वजनिक स्थल पर पंचवटी पौध लगाने का काम करेंगे। अंत में उन्होंने सिसौड़ा गांव के ग्रामीणों से पंचवटी पौध के संरक्षण करने का शपथ दिलाया, ताकि जो पौध रोपित किए जा रहे हैं वे संरक्षित रहे और भविष्य में वृक्ष का रूप ले सकें।