सियासत
बिहार में लगातार पुल गिरने पर 14 इंजीनियर सस्पेंड, नीतीश सरकार का बड़ा एक्शन

तेजस्वी का नीतीश पर तंज – डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचार और अपराध में डूबी
चिराग पासवान ने तेजस्वी पर किया पलटवार – सवाल करने वालों के शासन में बना पुल
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
बिहार में पिछले एक सप्ताह में पुल ढहने की सिलसिलेवार घटनाओं पर नीतीश सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए 14 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है। यह निलंबन गुरुवार को सारण में एक पुल गिरने के एक दिन बाद आया है। वहीं अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो सप्ताह के भीतर बिहार में सभी निर्माणाधीन और पुराने पुलों की निरीक्षण रिपोर्ट मांगी है।
बिहार में पुल गिरने का मामला जहां सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। वहीं इस पर राजनीति भी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पुल गिरने को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि जिस दिन से नीतीश कुमार सीएम बने हैं, सिर्फ 18 महीने को छोड़ दें तो पूरे समय ग्रामीण कार्य विभाग जेडीयू के पास ही रहा है। जदयू कार्यकाल के ही पुल इन दिनों गिर रहे हैं। वो भी एक दर्जन से ज्यादा पुल गिर चुका है। वहीं अपने ऊपर लग रहे आरोपों के जवाब में उन्होंने सरकार को चुनौती दी है कि अगर वो दोषी हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए।

तेजस्वी ने पुल गिरने और बढ़ते क्राइम को लेकर बिहार की डबल इंजन सरकार पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि ये है डबल इंजन की सरकार… एक इंजन भ्रष्टाचार में लगी है, दूसरी अपराध में।तेजस्वी यादव ने कहा कि, हम तो केवल 18 महीने सरकार में रहे हैं। हमारे समय तो विभाग के पास पैसा ही नहीं था। छह से आठ महीना तो सिर्फ पैसा लाने में लग गये। हमारे समय के पुल तो केवल सेंशन ही हो पाये थे। अभी तो टेंडर की स्थिति में होंगे। जो भी पुल गिर रहे हैं, वह एनडीए कार्यकाल के ही हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि एनडीए सरकार की अनियमितताओं को देखते हुए इस बार जनता इन्हें सत्ता में वापस लौटने नहीं देगी।
चिराग पासवान ने तेजस्वी पर किया पलटवार – सवाल करने वालों के शासन में बना पुल
चिराग पासवान ने कहा कि मैं आरोप प्रत्यारोप में नहीं जा रहा हूं। जो भी विपक्ष वाले सवाल खड़े कर रहे हैं। उस विपक्ष को यह समझने की जरूरत है कि इन पुल का रातों-रात निर्माण नहीं हुआ है। यह उसी समय निर्माण हुआ है। जिस वक्त यह लोग भी सरकार में थे।लेकिन इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि जिस किसी ने भी भ्रष्टाचार की वजह से गुणवत्ता के साथ समझौता किया है। ऐसे हर एक दोषी को चिन्हित कर बिहार में हमारी सरकार कार्रवाई करने का काम करती।
वहीं पुल गिरने के मामले पर केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जबकि जीतनराम मांझी ने कहा कि बहुत बारिश होने के कारण ऐसा हुआ है, सरकार इसे लेकर संवेदनशील है।